Shayari

बादाम शायरी | Almond Badam Shayari in Hindi

Almond Badam Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन बादाम शायरी और आलमंड शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

बादाम एक तरह का मेवा है. यह फल का बीज होता है. इसे खाने से शरीर और दिमाग स्वस्थ रहता है. गर्मी के मौसम में भी इसे शाम में भिगोकर सुबह छिलका उतार कर खा सकते है. यह गर्म नही करेगा और चेहरे पर दाने नहीं निकलेंगे.

बादाम में प्रोटीन, विटामिन B1, B2, B3, B5, B9, विटामिन C, विटामिन E, कैल्शियम, मैगनीशियम, फास्फोरस, फोलेट, पोटेशियम, जस्ता, कार्बोहाइड्रेट, बसा आदि पायें जाते है. बादाम का पेड़ पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक मात्रा में पाये जाते है. बादाम के पेड़ में गुलाबी और सफ़ेद रंग के सुगन्धित फूल लगते है.

उचित मात्रा में सेवन करने से मोटापा नही होता है. हृदय सम्बंधित रोगों से बचाने में सहायक होता है. उच्च रक्तचाप वाले रोगियों के लिए बादाम लाभदायक होता है. शरीर के कोलेस्ट्रोल को कम करता है. बादाम कब्ज रोगियों के लिए भी लाभदायक होता है. इस पोस्ट में दिए बादाम शायरी पढ़े और शेयर करें.

Almond Shayari in Hindi

बादाम शायरी | Almond Shayari in Hindi | Badam Shayari

आप बड़ा भूलते है दूसरों का काम,
आज से ही शुरू कर दीजिये खाना बदाम.


अगर बादाम खाने से अक्ल आती,
तो गरीबों के साथ नाइंसाफी हो जाती.


Badam Shayari

बादाम उतना ही खाएं,
किसी की याद न सताएं
अगर इश्क़ में दिल टूट जाएँ,
तो उस हसीना को भूल पाएं,


मन उदास हो तो कोई गाना गुनगुना चाहिए,
बादाम का छिलका उतार कर खाना चाहिए.


Almond Shayari

बादाम शायरी | Almond Shayari in Hindi | Badam Shayari

बादाम इसलिए नहीं खाता हूँ,
ताकि भूलने की बातें याद न रहे,
खुशनुमा जिन्दगी जीना है
इसमें कोई फसाद न रहे.


बादाम भिगो के रखे थे याद बढ़ाने के लिए,
अब ये याद नही आ रहा कि रखे कहाँ थे.


बादाम शायरी

दिमागी काम दिन-प्रतिदिन घट रहा है,
फिर भी बादाम का दाम बढ़ रहा है.


जिन्हें बादाम खाने से अक्ल नही आता है,
उन्हें जिन्दगी में कुछ ठोकरें भी खानी चाहिए.


मैं मूंगफली का दाना,
तुम हो बादाम प्रिये,
मैं एक टके का
तेरा सौ टका दाम प्रिये.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button