Shayari

मजबूर शायरी | Majboor Shayari in Hindi

Majbur Majboor Shayari in Hindi – सबसे ज्यादा तकलीफ़ तब होती हैं जब व्यक्ति अपनी जिन्दगी में कोई काम मजबूर होकर करता है. इस आर्टिकल में बेहतरीन Majboor Shayari, Halat Se Majboor Shayari, Majboor Status, Pyar Mein Majboor Shayari, Aadat Se Majboor Shayari in Hindi, 2 Line Majboori Shayari, Majboor Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े.

मजबूर शायरी

जीने की चाह थी पर मजबूर थे कितने,
तलाश थी हमें तुम्हारी पर तुम दूर थे कितने.


धीरे-धीरे दूर होते गये,
वक्त के आगे मजबूर होते गये,
इश्क़ में हम ने ऐसी चोट खाई कि
हम बेवफ़ा और वो बेकसूर होते गये.


Majboor Shayari in Hindi

वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने,
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं क सामने.


किसी की अच्छाई का इतना फायदा न उठायें,
कि वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाए.


Majboor Status in Hindi

आदत तो मजबूर कर देती है हर इंसान को
कभी उन्हें भी तो रूठने का मौका दिया करों,
अक्सर तुम रूठ के मनवाने का लुफ्त उठाते हो
तो कभी उन्हें मनाने का मजा भी लिया करो.


वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं.


मजबूर शायरी हिंदी

मजबूर जरूर हूँ लेकिन किसी का मोहताज नहीं हूँ मैं,
सल्तनत भले ही छोटी है पर आज भी अकेला सुलतान हूँ मैं.


मोहब्बत किस को कहते हैं,
मोहब्बत कैसी होती हैं,
तेरा मजबूर कर देना
मेरा मजबूर हो जाना.


1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button