
Mirchi Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में मिर्ची शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मिर्ची का प्रयोग इंसान खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करता है. मिर्ची खाने में तीखा होता है. मिर्ची मुख्यतः हरे और लाल रंग की होती है. खाने के साथ अलग से हरे रंग की मिर्ची खाई जाती है. हरे रंग की मिर्ची, लाल रंग की मिर्ची और सूखी मिर्ची का इस्तेमाल सब्जी मुख्यतः सब्जी बनाने के लिए किया जाता है. सब्जी में ज्यादातर लोग मिर्ची पाउडर का भी इस्तेमाल करते है.
मिर्ची लम्बी और गोल दोनों तरह की होती है. मिर्ची का अचार भी डाला जाता है जो कि खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट होता है. पकौड़ी और समोसे का असली स्वाद मिर्ची की चटनी ही बढ़ाती है.
मिर्ची शायरी
मिर्ची जुबान पर लग जाये तो स्वाद बढ़ा देती है,
अगर आंख में लग जाये तो जान निकाल देती है।
केवल मिर्ची खाओ तो तीखा लगेगा
भोजन के साथ खाओ तो स्वाद बढ़ेगा।
Mirchi Shayari
सच बोलता हूँ तो लग जाती है,
लोगो की मिर्ची की तरह जल जाती है.
इसे भी पढ़े –