QuotesShayariStatus

बंदर पर शायरी | Monkey Shayari Status Quotes in Hindi

Monkey Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बंदर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

बंदर आपने जरूर देखा होगा। बच्चे बंदर को देखकर बड़ा ही खुश हो जाते है. ना जाने उन्हें क्या मिलता है. शायद बंदरों का कूदना बच्चों को काफी अच्छा लगता है। एक बार मैं अयोध्या घूमने गया. वहाँ पर बंदरों का जमावड़ा देखकर मैं डर गया. वे किसी को मारते या काटते नहीं है लेकिन अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो आपका खाने वाला सामान छीनकर भाग जायेंगे।

हिन्दू समाज में बदंरों की पूजा भी होती है क्योंकि भगवान हनुमान भी एक बंदर ही थे. मगर वे शिव के अवतार थे और कई शक्तियों से परिपूर्ण थे. ज्यादातर युवा हनुमान जी के ही भक्त होते है. इसलिए लोग बंदरों को लड्डू और केला खरीदकर भी खिलाते है. हर जीव को सम्मान देना भारतीय परम्परा का एक हिस्सा रहा है.

Monkey Shayari in Hindi

Monkey Shayari in Hindi
Monkey Shayari in Hindi | मंकी शायरी इन हिंदी | बंदर पर शायरी

माना कोई सिकंदर नहीं हूँ मैं,
किसी को जख्म दू वो खंजर नहीं हूँ मैं,
अपनी ही शर्तों पे जिंदगी जी है अब तलक
तुम्हारे चाभी से चलू वो बंदर नहीं हूँ मैं.


हिंदी और उर्दू बन कर बिल्ली, करते रहे लड़ाई,
अंग्रेजी आया बंदर बनकर, चट कर गया मिठाई।


Monkey Status in Hindi

Monkey Status in Hindi
Monkey Status in Hindi | मंकी स्टेटस इन हिंदी | बंदर स्टेटस

सुख और सुकून का चाहिए समन्दर,
खुद के अंदर पाल लो गांधी के तीन बंदर।


खेल प्यार का हो या मदारी का,
उसमें नाचता तो सिर्फ बंदर ही है.


Monkey Quotes in Hindi

Monkey Quotes in Hindi
Monkey Quotes in Hindi | मंकी कोट्स इन हिंदी | बंदर कोट्स | बदंर पर सुविचार

अदरक का स्वाद बंदर और बन्दरियाँ
दोनों नहीं समझ पाते है,
अगर कोई तुम्हारे प्यार को समझ ना पाए
तो समझ जाना वो क्या है?


बंदर शायरी

बंदर शायरी
बंदर शायरी | Monkey Shayari | मंकी शायरी

संगमरमर से सफेद है,
ताजमहल से ज्यादा सुंदर,
लेकिन शक्ल उसका लगता है
जैसे हो कोई गोरा बंदर।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button