Motivational

युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari

जोश जूनून शायरी | Josh Junoon Shayari

सफल जिन्हें होना है वो जिंदगी की चुनौती से डरा नहीं करते,
और जो चुनौती से डरते है वो सफलता कभी पाया नहीं करते।


वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से.


पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से.


देर से ही सही पर मिलता जरूर है,
चाहे समस्या का हल हो या मेहनत का फल हो.


युवा जोश शायरी

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।


उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
– नफ़स अम्बालवी


खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं.


नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है,
सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है.


Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button