Shopping

शॉपिंग शायरी | Shopping Shayari

Shopping Shayari – दोस्तों हम इस नए और बेहतरीन पोस्ट में आप से शॉपिंग शायरी, Shopping Shayari शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट में आपको शॉपिंग स्टेटस, Shopping Status, Shopping Status in Hindi, Shopping Shayari in Hindi, Shopping Status Images, Shopping Shayari images आदि भी मिलेंगे। आशा करते है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा।

शॉपिंग करना हर व्यक्ति को अच्छा लगता है. जब आप शॉपिंग के लिए घर से बाहर जाते है तो आपके चेहरे के भाव बदल जाते है. आप बाजार में नई-नई चीजों को देखते है. उनका दाम पूछते है और अपनी जरूरत की चीजें खरीदतें है. वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग करने में भी बड़ा मजा आता है. जो लोग ज्यादा चल नहीं सकते वो घर पर बैठे-बैठे शॉपिंग कर सकते है. ऑनलाइन शॉपिंग में हमें इतनी सुविधाएं मिलती है कि अब ज्यादातर लोग Online Shopping करना पसंद करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि सामान पसंद न आने पर दस दिन के अंदर आप सामन को वापस भी कर सकते हैं. शॉपिंग हर व्यक्ति के जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जिसमें गरीब हो या अमीर हर कोई अपनी कमाई के अनुसार शॉपिंग जरूर करता है. ऐसा माना जाता है कि पुरूषों की अपेक्षा महिलायें ज्यादा शॉपिंग (खरीददारी) करती है. खास त्यौहारों पर सामन की खरीददारी पर काफी छूट मिलती हैं. Online Shopping में यह छूट कुछ ज्यादा होती है. ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड के भी संभावना होती है इसलिए सावधानीपूर्वक शॉपिंग करें।

इस पोस्ट में हम आपसे शॉपिंग शायरी, Short Funny Shopping Quotes in Hindi, Two Line Shopping Shayari in Hindi, Funny Shopping Jokes in Hindi आदि दिए हुए है.

शॉपिंग शायरी | Shopping Shayari

बाप की डाँट से जो बचायें
वो माँ ढाल होती है,
गर्लफ्रेंड को वहाँ से शॉपिंग करानी पड़ती है
जिस दुकान पर इम्पोर्टेड माल होती है.


ख़ुशी हो या गम,
सैलरी ज्यादा हो या कम,
बीबी को शॉपिंग कराने में
अच्छो-अच्छो का निकल जाता है दम.


नहीं पता था इश्क़ के खर्चो की कहानी,
जब मेरी बारी आई तो आ गया आँखों में पानी,
गम और ख़ुशी का पता नहीं चलता है
जब फिल्म देखने जाते है या शॉपिंग पड़ती है करानी।


आप मुझे प्यार नहीं करते है यहीं पति से कहती है,
जबकि पति के हिस्से की शॉपिंग बीबी ही करती है.


शॉपिंग स्टेटस | Shopping Status in Hindi

उसके सब्र का मिशाल देता हूँ,
जो पति, बीबी को शॉपिंग कराने के
दौरान कभी गुस्सा नहीं होता है.


पत्नी घर की रानी हैं,
करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ चिढ़ जाएगी,
शॉपिंग कराओ खिल जाएगी।


Shopping Mall से बीवी को बिना खरीददारी के,
वापस घर ले आना भी एक प्रकार का Art of Happy Living हैं


नजरें मिली तो बेख़याल हो गए,
नजरें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसने प्यार से,
कि शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए।


1 2Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button