Hindi Jokes
गूगल पर जोक्स | Jokes on Google in Hindi

Funny Jokes on Google in Hindi – गूगल एक ऐसा साथी और पथप्रदर्शक है जिसके बिना एक दिन भी जीना मुश्किल लगता है. आज के दौर गूगल हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन चुका है. इस आर्टिकल में गूगल पर फनी जोक्स दिए हुए है.
Jokes on Google in Hindi

“गूगल“
भी एक
“चुगलखोर“
औरत की तरह है.
एक पूछो तो
10 बातें
“नमक मिर्च“
लगाकर बताता है.
गूगल पर जोक्स

सूंदर पिचई और मुझमें सिर्फ
इतना ही फर्क है.
.
.
वह गूगल के लिए काम करता है
और गूगल मेरे लिए…
लड़की – सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
लड़का – बेबी फीमेल होता है…
लड़की – क्यों..
लड़का – क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है.
इसे भी पढ़े –