MotivationalShayari

युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी

युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी – जब आप युवा होते है तो आप में ऊर्जा का असीम भण्डार होता है. सही दिशा में ऊर्जा लगाने वाले युवा अपने जीवन में तरक्की की बुलंदियों को छूते है. ऐसे लगता है कि सफलता उनके लिए आम बात है. अगर आपके विचार सकारात्मक होंगे तो आपकी ऊर्जा सही दिशा में कार्य करेगी। कई बार जीवन में ऐसा होता है कि आप उदास और निराश हो जाते है. सकारात्मक सोचने के बावजूद भी, ऐसे में आपको अच्छी किताबें और अच्छे ब्लॉग बढ़कर उत्साहित करना चाहिए।

इस आर्टिकल में युवा के रोम-रोम में उत्साह भरने के लिए कुछ शायरी दिए हुए है. आशा करता हूँ आपको पसंद आएंगे। इस पढ़कर आपके मन की निराशा नष्ट हो जाएगी। जीवन में कुछ भी हो जाए इंसान को अपना कर्म करते रहना चाहिए। क्योंकि बिना कर्म किये इस पृथ्वी पर कोई रह ही नहीं सकता है. जो स्वयं को पहचान लेता है. उसे जीवन में कभी निराश होने की जरूरत नहीं पड़ती है.

युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी

खुद को ही खुद का, इंसान को सहारा चाहिए,
अगर इस उदास जिंदगी का मजा दुबारा चाहिए।

Khud Ko Hee Khud Ka, Insan Ko Sahara Chahiye,
Agar Is Udas Jindagi Ka Maza Dubara Chahiye.


जो कर्म करता है होकर मौन,
तू बता उससे जीत सका है कौन.

Jo Karm Karta Hai Hokar Maun,
Too Bta Usase Jeet Sakta Hai Kaun.


मुसीबत की पर्वत कितनी ऊँची हो तू चढ़ जाएगा,
रख भरोसा खुद पर तू इक दिन आगे बढ़ जाएगा।

Museebat Kee Parvat Kitani Unchee Ho Too Chadh Jayega,
Rakh Bharosa Khud Par Too Ik Din Aage Badh Jayega.


Yuvaon Ko Prerit Karne Wali Shayari

वही खुश है जिसे ये दो हुनर आता है,
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है.

Wahi Khush Hai Jise Ye Do Hunar Aata Hai,
Toote Ko Banaanaa Aur Roothe Ko Manaanaa Aata Hai.


नफरत और घृणा की आग में मत जला कर,
किसी रोज घर से निकलकर किसी का भला कर.

Nafarat Aur Ghrina Kee Aag Me Mat Jala Kar,
Kisi Roj Ghar Se Nikalkar Kisi Ka Bhla Kar.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button