Shayari

अधूरा ख्वाब शायरी | Adhoora Khwab Shayari

Adhoora Khwab Shayari in Hindi – जिन्दगी में जब कोई ख्वाब अधूरा रह जाता है तब बड़ा ही दर्द होता है. इस आर्टिकल में अधूरा ख्वाब शायरी दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

इंसान जैसे ही जन्म लेता है वैसे ही उसमें जरूरते और ख्वाहिशें दोनों ही पैदा हो जाती है. ख्वाहिश कहिये या ख्वाब आज तक किसी का पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि एक ख्वाब पूरा होता है तो हम दूसरा ख्वाब देखने लगते है. बहुत से ख्वाब जिंदगी की परस्थिति की वजह से टूट भी जाते है. यह क्रम जीवनपर्यन्त चलता रहता है और एक दिन इंसान की मृत्यु हो जाती है.

कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके छोटे-छोटे ख्वाब भी पूरे नहीं हो पाते है. ऐसे लोग दिन-रात मेहनत करते है कि उनका यह ख्वाब पूरा हो जाएँ। अगर उनका यह ख्वाब पूरा हो जाता है तो ये लोग पूरी जिंदगी इसे अपनी उपलब्धि मानकर ख़ुशी-ख़ुशी जीते है. हर एक की जिंदगी में कोई ना कोई ख्वाब अधूरा तो कोई ख्वाब टूटा है.

अधूरा ख्वाब शायरी

अधूरा ख्वाब शायरी
अधूरा ख्वाब शायरी | Adhoora Khwab Shayari

खुद से सवाल पूछो तो जवाब अधूरा रह जाता है,
जिंदगी का एक-दो ख्वाब अधूरा रह जाता है,
किसी का प्यार अधूरा रह जाता है
तो किसी का व्यापार अधूरा रह जाता है.

– कुमारी कविता

Khud Se Sawal Poocho To Jawab Adhoora Rah Jata Hai,
Jindagi Me Ek-Do Khwab Adhoora Rah Jata Hai,
Kisi Ka Pyar Adhoora Rah Jaata Hai,
To Kisi Ka Vyapar Adhoora Rah Jata Hai.
– Kumari Kavita


Adhoora Khwab Shayari

Adhoora Khwab Shayari
Adhoora Khwab Shayari | अधूरा ख्वाब शायरी

किसी का दिल ना दुखे
इसका तू ध्यान रख,
जिंदगी में अधूरे ख्वाब हो
तो भी पूरी मुस्कान रख.
– कुमारी कविता

Kisi Ka Dil Na Dukhe
Iska Tu Dhyan Rakh,
Jindagi Me Adhoore Khwab Ho
To Bhi Poori Muskan Rakh.
– Kumari Kavita


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button