Shayari

Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi | दोस्त भूल गए शायरी हिंदी

Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi for Whatsapp and Facebook – ‘दोस्त भूल गये शायरी इन हिंदी‘ इस अर्टिकल में दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

जिन्दगी में ऐसे भी पल आते है जब दोस्त ही दोस्त को भूल जाते है. दोस्तों को भूलने के कई कारण होते है. बहुत लोग अपनी गृहस्थी के कारण समय नही पाते है जिसकी वजह से दोस्तों को भूल जाते है. कुछ लोग दोस्तों के हालात देखकर उनसे दूरी बना लेते है.

इंसान अपने जीवन का बेहतरीन पल दोस्तों के साथ ही व्यतीत करते है फिर भी न जाने कैसे दोस्तों को भूल जाते है. अगर आप भी अपने किसी दोस्तों को भूल गये है तो उन्हें जरूर याद करें. क्योंकि दोस्ती जिन्दगी को खूबसूरत बनाती है.

Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi

वहीं दोस्त भूल गये देखकर मेरे हालात,
जो करते थे दोस्ती में जान देने की बात.


भूलते नही दोस्तों को उनके लिए हाजिर है जान,
लगता है दोस्ती के उसूल से आप है अंजान.


आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गए हैं हम.


भूल गया था वो बीता हुआ जमाना याद आया,
मुद्दतों बाद तुम दिखे, दोस्ती का फ़साना याद आया.


दोस्त भूल गए शायरी हिंदी

दोस्ती भूलने के लिए की नहीं जाती,
दोस्त के बिना जिन्दगी जी नहीं जाती.


रख सको तो एक निशानी है हम,
भूल जाओ तो एक कहानी है हम,
ख़ुशी की धुप हो या गम के बादल,
दोनों में जो बरसे वो पानी है हम.


भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ़ भूल को, भूल से भी हमें ना भुला जाना.


हम अक्सर जिन्दगी में कुछ ऐसे दोस्त भी पाते है,
जिसकी मुस्कुराहट देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते है.


1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button