Rail Roko Andolan Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में रेल रोको आन्दोलन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
कौन सही होता है… कौन गलत इसका फैसला वक़्त करता है. लेकिन हमारी सहानुभूति हमेशा गरीबों, कमजोरों के लिए होती है. हमारे भारत देश में किसानों की हालत सबसे खराब है. इसका जिम्मेदार कौन है यह कह पाना मुश्किल हैं. हर समस्या के लिए सरकार को कोसना हमारी आदत बन चुकी है. नये क़ानून किसानों का हित करेंगे या नही. यह तो वक़्त के गर्भ में छिपा है.
मेरा यह मानना है कि जब तक किसानों को शिक्षित नही किया जायेगा. तब तक उनकी स्थिति में सुधार नही लाया जा सकता है. सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है जिनसे उम्मीद ही नही की जा सकती है. और प्राइवेट स्कूल इतने महंगे है. जहाँ गरीब और किसान के बच्चे जा नही सकते है. कुछ लोग तो राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए किसान बने रहते है. फिलहाल सरकार में भी कई नेता भ्रष्ट होते है. जिनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर होता है. इस पोस्ट में रेल रोको आन्दोलन शायरी स्टेटस कोट्स जरूर पढ़े.
Rail Roko Andolan Shayari in Hindi
जब सरकार जनता से बनाती है दूरी,
तो रेल रोको आन्दोलन होता है जरूरी.
सरकारी वादों में किसानों को फँसाया जायेगा,
बड़े-बड़े बिज़नस मैन को फायदा पहुँचाया जायेगा.
रेल रोको आन्दोलन से होने
वाले कष्ट के लिए करना माफ़,
सरकार की मनमानी को रोकना आप
और भ्रष्टाचार को करना साफ़.
Rail Roko Andolan Status in Hindi
किसानों के तरक्की का क़ानून लाया जाता है,
किसानों को छोड़कर सबको फायदा पहुँचाया जाता है.
सरकार के मनमानी पर लगायेंगे लगाम,
रेल की पटरी पर सो कर करेंगे चक्काजाम.
रेल रोकना अच्छा नही लगता है,
लेकिन सरकार की जिद मजबूर कर देती है.
Rail Roko Andolan Quotes in Hindi
किसानों की तरक्की के लिए क़ानून में
बदलाव करना जरूरी है. किसानों के
बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की भी
बढ़ाना जरूरी है.
रेल रोको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य
यह है कि किसानों का भविष्य सुनहरा हो.
इसे भी पढ़े –
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari