Shayari

खेल शायरी | Khel Shayari

Game Shayari in Hindi

खेल मिनटों का है पर मौत सबको डराती है,
हकीकत में ये जिंदगी हमको बड़ा सताती है.


जिंदगी की हर ख़ुशी मुझको देता साकी है,
थोड़ा और पिला अभी चंद साँसों का खेल बाकी है.
Game Shayari


दूर रहना, तेरा-मेरा कोई मेल नहीं,
इश्क़ है कोई बच्चों का खेल नहीं,


वाह रे जिंदगी तूने क्या खेल खेला है,
प्यार लुटाने वाला भी आज अकेला है.
Game Shayari in Hindi


जिस दिन तुम हृदय से हार जाओगे,
उस दिन जिंदगी का कोई खेल नहीं जीत पाओगे।


वक्त में बड़ी ताकत होती है
कभी खिलाड़ी बना देता है
तो कभी खिलौना बना कर नचा देता है.


राजनीति के खेल में किसे अच्छा और किसे बुरा कहे,
वो किसान कल भी परेशान था और आज भी परेशान है.


जिंदगी के खेल से हैरान नहीं होते,
वक्त-वक्त की बात है परेशान नहीं होते।


Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button