शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari

Shadi Ke Pahle Ki Shayari ( शादी के पहले की शायरी ) – शादी के बाद अक्सर लोग कहते है कि शादी से पहले की जिन्दगी बड़ी अच्छी और बेहतरीन थी. मगर शादी करके मैं फंस गया हूँ. जिस दिन आपकी शादी तय होती है और लड़की से बात होनी शुरू होती है. उस दिन से लेकर शादी के दिन तक सुंदर ख्वाब, प्रेम का एहसास, ढेर सारे वादे, एक दुसरे को समझने की कोशिश ना जाने कितने अनगिनत विचार हमारे मन में चलते है. शादी के पहले और बाद में क्या अंतर आता है इस पोस्ट में शायरी के माध्यम से बताया गया है. आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएगा.
Shadi Ke Pahle Ki Shayari

शादी से पहले लड़का मिलने के बहाने ढूंढता है,
शादी के बाद लड़का घर से निकलने के बहाने ढूंढता है.
शादी के पहले ही इंसान ख्वाब सजाता है,
शादी के बाद खौफ और ख्वाब बीवी का ही आता है.
एक लड़की जब गर्लफ्रेंड बनती है तो जान बन जाती है,
जब एक लड़की बीवी बनती है तो जानलेवा बन जाती है.
शादी के पहले की शायरी

शादी से पहले ढेर सारी बातें करना कर दे शुरू,
क्योंकि बात करने में लड़कियां होती है सबकी गुरू.
शादी के पहले दिल आजाद होता है,
शादी के बाद दिल बर्बाद होता है.
शादी से पहले ही दुनिया घूम लेनी चाहिए,
क्योंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती है.
Shadi Ke Pahle Ki Shayari in Hindi
शादी से पहले लड़का अपनी मर्जी से हर काम करता है,
शादी के बाद लड़का बीवी की मर्जी से हर काम करता है.

शादी से पहले बीवी अप्सरा लगती है,
शादी के बाद बीवी बहुत बड़ा खतरा लगती है.
इसे भी पढ़े –