Paneer Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में पनीर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
पनीर से हर कोई परचित है. यह हर पार्टी और समारोह की जान होती है. इसे विभिन्न रूपों में खाने के लिए दिया जाता है, जैसे चिल्ली पनीर, पनीर पकौड़ा, पनीर टिक्का, शाही पनीर, पालक पानीर, पनीर लबाबदार आदि. पनीर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चाहे जैसा बना हो. सबको पसंद आता है.
बाजार में पनीर दो तरह के मिलते है एक सस्ते दाम वाल जो कि पाउडर से बना होता है. शुद्ध दूध से बना असली पनीर थोड़ा महँगा होता है. अगर कच्चा पनीर खाने में खट्टा हो तो उसे खराब माना जाता है. शुद्ध पनीर छूने पर तैलीय और खाने में हल्का मीठा लगता है. कुछ पनीर की शक्ल ही इतनी खराब होती है कि देखने से पता चल जाता है कि खराब है.
Paneer Shayari in Hindi
जिंदगी में बड़ी -बड़ी सफलता बहुत लोग पाते है,
बहुत कम लोग होते है जो पनीर खाकर इतराते है।
दूध फाड़कर बनाया जाता है पनीर,
जो दुनिया को सत्य दिखा दे उसे कहते है कबीर।
प्रतिदिन सिर्फ 100 ग्राम पनीर खाना है,
अगर आपको अपना वजन बढ़ाना है
Paneer Status in Hindi
बारात में जब देख लेते है पनीर ,
बाराती हो जाते है कितने अधीर।
असली और नकली पनीर में जो ना समझे भेद,
समाज के ऐसे लोगो को देखकर होता है मुझे खेद।
पनीर कितना भी खराब हो लेकिन लोग खाते है,
जिंदगी कितनी भी खराब हो लेकिन लोग जीते है।
Funny Shayari on Paneer
पनीर की सुन ली उसने इतनी बड़ाई,
पनीर ना मिलने पर कर दी उसने लड़ाई।
एग्जाम में फेल होने का उतना दुख नही होता है,
जितना बारात में लेट खाने की वजह से पनीर के खत्म होने पर होता है।