QuotesShayariStatus

हड़ताल शायरी स्टेटस | Hadtal Shayari Status Quotes in Hindi

Hadtal Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में हड़ताल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. हमारे देश भारत में अक्सर हड़ताल होता रहता है. इन शायरी के माध्यम से आप अपने विचारों को मजबूती से रख सकेंगे।

हड़ताल ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को उससे परेशानी ना हो. आप शान्ति पूर्वक अपनी बातों को सरकार तक पहुँचा दे. सरकार को जनता का ध्यान रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि देश कोई हड़ताल ही ना हो. अगर कोई हड़ताल होता है तो जल्द-से-जल्द सरकार उनकी बातों को सुने। समस्या का समाधान निकालें। कई बार ऐसा सुनने में आता है कि हड़ताल में लोगो ने तोड़-फोड़ करके करोड़ो का नुकसान कर दिया। आम आदमी को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह देश हमारा है, हमारे टैक्स से बना है. इसे नुकसान पहुंचाने का मतलब खुद को नुकसान पहुँचाना है.

Hadtal Shayari in Hindi

Hadtal Shayari in Hindi
Hadtal Shayari in Hindi | Hadtal Status in Hindi | Hadtal Quotes in Hindi

आम लोगो का हड़ताल करना भी बेहद जरूरी है,
अगर चुनाव जीतने के बाद सरकार और जनता में दूरी है.
प्रेरणा पांडेय


क्या साहब आप भी हड़ताल करते हो,
जो हुआ ही नहीं उसकी पड़ताल करते हो,
अजी हिम्मत है तो सीधे बग़ावत करो न
क्यूँ दिखावे में अपना बुरा हाल करते हो.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


तुम मत पूछों हाल मेरा
इसका मुझे मलाल नहीं है,
इस शहर में और भी है तुम जैसे
यहाँ हसीनों की हड़ताल नहीं है.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


Hadtal Status in Hindi

पता नहीं सरकार मजबूर होती है या मगरूर होती है,
अगर जनता हड़ताल करें तो सरकार बेकार जरूर होती है.


Hadtal Status in Hindi
Hadtal Status in Hindi | Hadtal Shayari in Hindi | Hadtal Quotes in Hindi

नेताओं के खिलाफ दिल हर रोज हड़ताल करता है,
पर हकीकत में इनका कोई कुछ नहीं कर सकता है.


जिम्मेदारियां ही हमें जीना सिखाती है,
इनका कभी हड़ताल नहीं होता है.


Hadtal Quotes in Hindi

कुछ हड़ताल जनता की समस्या
को ध्यान में रख नहीं किया जाता है,
बल्कि उसका राजनीतिक लाभ
लेने के लिए किया जाता है.


देश की हर समस्या के लिए
हड़ताल होनी चाहिए,
आम आदमी कब तक भ्रष्टाचार लड़ेगा
हर भ्रष्टाचारी की पड़ताल होनी चाहिए।


सत्ताधारी ग़र बात न मानें
तो तू बैठ हड़ताल कर
क्यूँ नहीं हुई सुनवाई
इसकी तू पड़ताल कर
आज नहीं तो कल निर्णय होगा
बुरा अपना मत हाल कर.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


हड़ताल शायरी

क्यूँ गये छोड शहर दिल का
लिये यही मलाल खडी है
धडकनें कंगाली पे अड़ी हैं
दिल मे भी हडताल पडी है.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


देश के गद्दारों के सम्मुख
हड़ताल करेंगे हम
कितना भी ताक़त वो लगा दें
पर नहीं पड़ेंगे नम
हम हैं सत्य अहिंसावादी
मग़र शस्त्र भी रखते हैं
ग़र रावण तुम बनोगे ज्यादा
तो राम बनेंगे हम.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


हड़ताल स्टेटस

किसी के इश्क़ में दिल इस कदर टूटा है,
हड़ताल करके बैठा है और मुझसे ही रूठा है.
प्रेरणा पांडेय


मेरा दिल अब कभी हड़ताल नहीं करता,
मेरा नहीं, तेरा दिल है मुझमें अब रहता।
प्रेरणा पांडेय


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button