Shayari on School Friend | स्कूल दोस्त पर शायरी

Shayari on School Friend in Hindi – इस आर्टिकल में स्कूल दोस्त पर शायरी दी गई है. इसे जरूर पढ़े.
हमारे जीवन में स्कूल के दोस्त बड़े ही ख़ास होते है. क्योंकि उस दोस्ती में भोलापन, मासूमियत और निःस्वार्थता होती है. एक दुसरे के सुख-दुःख में खड़े होते है. जीवन के कई गुण हम अपने स्कूल के दोस्तों से ही सीखते है. बड़े होने पर जब मिलते है तो स्कूल की शरारतों को याद करके खूब हंसा करते है.
स्कूल में अक्सर क्लास में पढ़ने में सबसे तेज लड़के और अमीर लड़के से हर कोई दोस्ती करना चाहता है. क्योंकि पढ़ने वाला दोस्त पढ़ाई में मदत करेगा और अमीर दोस्त घुमायेगा. लेकिन हमेशा अच्छे दोस्तों का साथ करना चाहिए जो जीवन भर हर मुसीबत में साथ देते है.
Shayari on School Friend

वे साथ हो तो इन मुसीबतों की कोई औकात नही होती,
यह अलग बात है कि अब स्कूल के दोस्तों से बात नही होती.

स्कूल के बाद जिम्मेदारियां इस कदर बढ़ जाती है,
कि दोस्तों की यादें थोड़ी धुंधली पड़ जाती है.
स्कूल दोस्त पर शायरी

जख्मी दिल का राज भी खोला नही जाता,
पर स्कूल के दोस्तों से झूठ बोला नही जाता.
जो गम में मुस्कुरा दे,
वो किसी को भी हरा दे.