Shayari

दिल को जलाने वाली शायरी | Dil Ko Jalaane Wali Shayari

Dil Ko Jalane Wali Shayari ( दिल को जलाने वाली शायरी ) – लड़कियों की अदायें लड़कों का दिल अक्सर जलाती है. इस पोस्ट में बेहतरीन दिल जलाने वाली शायरी दी गयी है इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

Dil Jalane Wali Shayari

दिल को जलाने वाली शायरी | Dil Ko Jalaane Wali Shayari

महफ़िलों में कितनों के दिल जलते हैं,
फिर भी लोग हँस-हँस के मिलते हैं.


उनसे कुछ पूछो तो कुछ और ही बताती है,
मेरे दिल को जलाकर धीरे-धीरे मुस्कुराती है.
दिल जले शायरी


उनकी आँखों का ये गुरूर जायेगा,
जब उनपर मेरे इश्क का सुरूर छायेगा।


शोर को मैंने ख़ामोशी से मिला दिया,
जो मेरे दिल के जर्रे में था उसे नजरों से गिरा दिया।


मुस्कुराकर वो गैरो के साथ चलते है,
तो मेरे दिल में आग के शोले जलते है.
Dil Jale Shayari


दिल को मेरे कब तक जलाओगी,
ऐ मेरी चाँद कब नजर आओगी।


वो मेरे मोहब्बत को समझती है,
पर ना जाने क्यों कुछ नहीं कहती है.


जान बूझकर लड़कियाँ लड़को का दिल तोड़ती है,
लड़को को अपना दीवना बनाकर उन्हें कहीं का नहीं छोड़ती है.
Dil Jalaane Wali Shayari


माना उनकी अदायें तो कतिलाना है,
पर हमें अब दुनिया को दिखाना है,
बिना देखे भी रह सकते है,
दिल जले तो सह सकते हैं.


दिल जले तो क्या कीजिये,
गर्मी का मौसम हो तो नहा लीजिये.
Dil Jale Funny Shayari


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button