Shayari

Slow Steady Wins the Race Shayari in Hindi

Slow Steady Wins the Race Shayari in Hindi – धीमी और स्थिर दौड़ जीतता है. जीवन के कुछ दौड़ ऐसे होते है जिसमें धीमा और संभल कर दौड़ने वाले ही जीतते है. किसी को सफलता रातों-रात नही मिलती है. उसके लिए हर दिन थोड़ा-थोडा प्रयास करना पड़ता है.

कुछ लोग जीवन में हर काम जल्दबाजी में करते है, जिसकी वजह से उनका काम खराब हो जाता है. किसी ने सही कहा है कि – “जल्दी का काम शैतान का होता है.” जो लोग लालच करते है या ठगे जाते है वो रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब देखते है. इसलिए जीवन में जल्दबाजी नही करनी चाहिए.

जब आप कोई पौधा या वृक्ष लगाते है तो वह एक निश्चित समय बढ़ने में लेता है फिर उस पर फूल और फल लगते है. फिर एक निश्चित समय के बाद वो पकते है. किसी के जल्दबाजी करते से या उसमें ज्यादा खाद या पानी डालने से कोई फर्क नही पड़ता है. इसलिए जीवन जल्दबाजी ना करें.

Slow Steady Wins the Race Shayari in Hindi

जिन्दगी की दौड़ वो लोग हार जाते है,
जो अपनों से ही नही प्यार पाते है.


पेड़ भी फल देने में एक निश्चित समय लेता है,
लेकिन इंसान हर काम में जल्दबाजी कर देता है.


रातों-रात अमीर होने का जो ख्वाब देखते है,
वही चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगे जाते है.


Slow Steady Wins the Race Shayari

धीरे-धीरे संभल कर चलने में क्या बुराई है,
बहुत लोगो ने अपने जीवन में ऐसे ही तरक्की पाई है.


कछुए और खरगोश की कहानी से सीखों,
धीरे-धीरे चलकर भी जीवन का रेस जीतना सीखों.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button