Shayari

पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi

ट्री स्टेटस हिंदी | Tree Status in Hindi

आबादी बढ़ी, पेड़ कटे और मकान बने,
पहले हम इंसान थे अब तरक्की के दौर में हैवान बने.
Shayari on Trees in Urdu


इंसानी दुनिया में मुफ़्त की मिलने वाले
चीजों की कीमत लगाई नहीं जाती हैं,
इतना कुछ दिया फिर भी पेड़ो को काट दिया
यही बात बार-बार बताई नहीं जाती हैं.


मानता हूँ कि तुम पढ़े-लिखे समझदार हो गए,
क्या तुम्हें पता तुम पेड़ो के कितने कर्जदार हो गए.


इन मासूम पेड़ो का इंसानों पर कर्ज हैं,
पेड़ लगाना हर इंसान का फर्ज हैं.


लो झड़ गया मैं शाखों पर से तेरी,
अब तो ना कहोगे कि बोझ उठाता था मेरी।


वृक्ष पर शायरी | Tree Shayari in Hindi

इक लकड़हारा पेड़ो को खूब घाव दिया,
फिर भी पेड़ो ने उसे तेज धूप में छाँव दिया।


पेड़ो को काटकर हमने क्या खूब तरक्की लाई है,
प्रदूषण को कोसते है, जबकि ये समस्या हमने बनाई है.


जितने पेड़ कटे उसका दुगना पेड़ लगाते है,
आओ प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाते हैं.


पेड़ को जड़ से मिटा रहे है,
इस हवा में जहर मिला रहे हैं.


Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button