Shayari

पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi

सेव ट्री हिंदी शायरी | Save Tree Hindi Shayari

Tree Shero Shayari

जिन पेड़ो को आज काटते है लोग,
उन्हीं पेड़ो के नीचे बैठकर अपना दुःख-दर्द बाँटते थे लोग.


Tree Status for Facebook

प्रकृति तुमको क्षमा करे ये उसको स्वीकार नहीं,
केवल मानव का ही इस धरती पर अधिकार नहीं,
तुम्हारे पापों का दंड पशु-पंक्षी और अन्य जीव है सहते
क्या सच में मानव तुमको इस धरती से प्यार नहीं।


Tree Status for Whatsapp

पेड़ो के काटने से सूख जाती है नदियाँ
दिखता है रेत इस तपन में,
जैसे लिपटा हो कोई इंसान सफेद कफ़न में.


Tree Shayari for facebook

लोग कुल्हाड़ी पेड़ पर नहीं अपने पैरों पर मार रहे है,
इसलिए हर दिन, हर पल प्रकृति से इंसान हार रहे है.


वृक्षारोपण शायरी | Vriksharopan Shayari

Tree Shayari for Whatsapp

इंसान की जीत हुई और प्रकृति की हार हुई है,
लकड़ियों के कुर्सियों पर बैठकर पेड़ बचाने की बात हुई है.


Ped Ki Shayari

लकड़ियों में आग लगाकर मजे लिए थे सर्दियों में,
अब वही लोग छाँव ढूंढते है गर्मियों में.


पेड़ ही नहीं लगायें तो इस गर्मी में धूप को क्या कोसना,
जिम्मेदारी खुद नहीं लिए तो गंदगी, प्रदूषण और बीमारी
के लिए सरकारों को क्या टोकना।


इस शहर की नौकरी के चक्कर बहुत कुछ भूले,
पेड़ कट गए और याद भी नहीं आते वो सावन के झूले।


Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button