Quotes

Greed Quotes in Hindi | लालच पर अनमोल विचार

Greed Quotes in Hindi – लालच इंसान के अंदर एक ऐसा बुरा अवगुण है जिसकी वजह से वह पूरे जीवन दुःखी रहता हैं, क्योंकि लालची इंसान हर वक्त इस बात से दुखी रहता है जो उसके पास नहीं हैं. जबकि बुद्धिमान व्यक्ति के पास जो होता हैं वो उसमें खुश होते हुए अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए प्रयास करता हैं. इस पोस्ट में लालच पर अनमोल विचार, लालच पर सुविचार, लालच पर विचार, Lalach Pa Suvichar, Lalach Par Vichar, Lalach Par Anmol Vichar, Greed Quotes in Hindi, Quotes on Greed in Hindi, Lobh Par Anmol Vichar, Lobh Quotes in Hindi, Lobh Vichar आदि दिए हुए हैं.

कोट्स ऑन ग्रीड इन हिंदी | Quotes on Greed in Hindi

जब इंसान के अंदर लालच का जन्म होता है तो उसके सुख और संतुष्टि को खत्म कर देता हैं.

दान देना एक ऐसा गुण है जिसके द्वारा लालच रुपी अवगुण का अंत किया जा सकता हैं.

लालच रुपी दानव जिस मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर लेता है, उसको मानसिक रूप से गरीब बना देता हैं.

लालच के कारण जिन्दगी में भारी नुकसान भी उठाना पड़ता हैं.

किसी वस्तु की प्राप्ति न होने पर यदि आप दुखी है तो भी आप के अंदर कहीं न कहीं लालच ने जन्म ले लिए है.

अशिक्षा और अज्ञानता ही लालच को जन्म देते हैं.

जिसे सत्य का ज्ञान होता है और जो धर्म के मार्ग पर चलता हैं वह कभी लालची नहीं होता हैं.

एक दिन सबको मरना है, लालच का कोई फायदा नहीं. धरा पर ही सब धरा रह जाएगा.

लालच अमीर को भी गरीब बना देता हैं.

इंसान धन-दौलत से अमीर नहीं होता हैं वह अपने विचारों से अमीर होता हैं.

लालची इंसान से दूर रहना चाहिये क्योंकि वह रिश्तें सिर्फ़ मतलब के लिए बनाता हैं.

इतिहास को कभी भी देखों तो तुम्हें पता चलेगा कि लालच का फल बुरा ही होता हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button