Shayari

रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी | Rishtedar Ko Jalane Wali Shayari Status Quotes in Hindi

Rishtedar Ko Jalane Wali Shayari Status Quotes in Hindi – इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जिनका स्वभाव ईर्ष्यालु होता है। ये लोग दूसरों से जलन रखते हैं और उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। लोग जलन अक्सर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, सगे-सम्बन्धियों और भाई-बंधुओं से ही रखते हैं। यदि कोई व्यक्ति आपसे जलन रखता है तो वह आपके सामने या आपके पीठ के पीछे आपको नीचा दिखाने का प्रयास करता है। ऐसे रिश्तेदारों से विनम्र भाव रखें और कम से कम बात करें।

जलन रखने वाले रिश्तेदारों को कुछ दिल जलाने वाले शब्द भी बोल सकते हैं। लेकिन यह एक चारित्रिक कमजोरी होगी। खुद को काबिल और हुनरमंद बनाइयें ताकि आपकी तरक्की जितनी बढे, उसकी जलन भी उतनी ही बढ़ती रहे। रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी को पढ़िए और इसका मजा लीजिये। लेकिन इसका प्रयोग करके अपने रिश्तों को न बिगाड़ें।

Rishtedar Ko Jalane Wali Shayari in Hindi

मेरी कमियों को हर बार जो गिनाने वाले हैं,
हर महफ़िल में जो मुझे नीचा दिखाने वाले हैं,
इन जलन रखने वाले लोगो को पता नहीं है,
यही लोग मुझे इक दिन जिताने वाले हैं।


जलन रखने वाले ही अक्सर
महफ़िल में करते हैं बदनाम,
शायद इनकी जिंदगी में करने के लिए
नहीं होता कुछ ढ़ंग का काम।


रिश्ता उससे बड़ा करीब का लगता हैं,
पर बातें बड़ा अजीब सा करता है,
कहने के लिए तो रिश्ता है उससे मेरा
पर जलन रखना उसका नसीब सा लगता है।


Rishtedar Ko Jalane Wali Status in Hindi

चेहरे पर उदासी, मन में बेचैनी-सा भाव क्यूँ हैं,
मेरी तरक्की से हर रिश्तेदार परेशान-सा क्यूँ हैं।


मेरी नाकामियों पर तेरे तानों ने दिल को जलाया है,
मेरी तरक्की पर तुम्हारे दिल का यूँ जलना लाजमी हैं।


तुम अपनी जलन बरकरार रखो,
हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे।


Rishtedar Ko Jalane Wali Quotes in Hindi

रिश्तेदारों से जलन रखोगे,
तो कामयाबी की कहानी कौन लिखेगा,
किसी के दिल को जलाना हो
तो कमायाब होने का हुनर सीखों।


अपने बच्चों की कमियाँ नजर नहीं
आती है और रिश्तेदारों के बच्चों की
कमियाँ गिनाते थकते नहीं है। ऐसे
रिश्तेदारों से सावधान रहें।


कोई जलन में तुम्हें कुछ
बुरा कहे तो उसकी बात
का बुरा मत मानों क्योंकि
उसे जवाब वक़्त देखा।
तुम अपना वक़्त सिर्फ
अपनी तरक्की में लगाओ।


रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी

जिंदगी बहुत अजीब है,
अजीब से मंजर देखे हैं,
मैंने रिश्तेदारों के हाथों
जलन के खंजर देखे हैं।


यह ब्लॉग मेरे दोस्त का हैं। इस पोस्ट के लेख उन्ही के द्वारा लिखे गए है। इस तरह के बेहतरीन शायरी, स्टेटस कोट्स आदि पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.technofriendajay.in

इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button