QuotesShayariStatus

चना शायरी स्टेटस कोट्स | Gram Shayari Status Quotes in Hindi

Chana Gram Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन चना शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

चना एक दलहन फसल है. इसके आटे को बेसन कहते है. इस सबसे ज्यादा भिगोकर खाया जाता है क्योंकि इसमें विटामिन A और प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होती है. छात्र जीवन में और अकेले रहने पर लोग नास्तें में ज्यादातर चने का इस्तेमाल करते है. क्योंकि इसे कच्चा या उबाल कर या भून कर आसानी से खा सकते है.

चने के एक किस्म को काबुली चना या छोले वाला चना बोलते है. जो आकार में बड़ा और सफेद होता है. यह चना अफगानिस्तान, दक्षिणी यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और चिली में पायें जाते है.

खाने में छोटे आकार के हल्के बादामी रंग के चने का इस्तेमाल करते है. इसमें Fat की मात्रा न के बराबर होती है. इसे खाने से मोटापा नही बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है. यह बहुत महंगा भी नहीं होता है. विद्यार्थी जीवन में सबसे पसंदीदा आहार होता है.

इस पोस्ट में Chana shayari, Chana Shayari in Hindi, Chana Status, Chana Status in Hindi, Chana Quotes in Hindi, Chana Quotes, चना शायरी हिंदी, चना कोट्स, Gram Shayari, Gram Shayari in Hindi, Gram Status, Gram Status in Hindi, Gram Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

Chana Shayari in Hindi

स्वस्थ रहना है तो रोज खाओ चना,
शहर का आबादी है बहुत ही घना।


सुबह नाश्तें में जो खाता है चना,
लड़कियां अक्सर हो जाती है उसपर फना।


Chana Status in Hindi

जब मैं बाहर जाता हूँ,
भुना हुआ चना जरूर खाता हूँ.


सात में सात से गुणा कर दो तो हो जाता है फोरटीन,
दोस्तों, चना खाने से मिलता है बड़ा ज्यादा प्रोटीन ।


Chana Quotes in Hindi

स्वास्थ्य बड़ा ही अनमोल होता है,
चना तो बड़ा ही सस्ता होता है।


चना खाने से दिमाग का तनाव होता है कम,
सफलता पाने के लिए मेहनत करने का होता है सीने में दम।


चना शायरी

जो लोग अपनी सफलता की कहानी कुछ और बताते है,
हकीकत में वो रोज सुबह गुड़ के साथ चना खाते है।


ज्ञान की बातें सब करें पर पालन करें ना कोय,
जो अपने आहार में चना शामिल करें वही स्वस्थ होय।


Gram Shayari

चना खाने से शरीर स्वस्थ रहता है,
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है।


भले ही आप खाएं कम,
पर चने में होता है बड़ा दम.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button